बदायूं, अक्टूबर 13 -- दातागंज, संवाददाता। नगर के ब्याज पर दिये रुपये न दे पाने पर दुकान में घुसकर सभासद के भाई व परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। रात के समय चाय की दुकान पर मारपीट से खरबूजा मंडी में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद पीड़ित ने दातागंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दातागंज के मोहल्ला गौस नगर में रहने वाले जावेद पुत्र गुड्डू ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया, उसके पति ने 50 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे। हर माह उसका ब्याज चुकता करते हैं। रविवार की रात खरबूजा मंडी में स्थित चाय की दुकान पर उक्त लोग पहुंचे और पिता गुड्डू के बारे में जानकारी ली। बताया वे घर गये हैं, जिस पर उक्त लोगों ने 50 हजार रुपये की मांग करते हुये गालीगलौज शुरू कर दी। दुकान में रखा सामान दूध व अन्य सामान फेंक दिया। मारपीट करने लगे। जब उसका भाई बच...