नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि देश में नीति दरों में आगे और कमी की गुंजाइश मौजूद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्याज दरों में कटौती का फैसला पूरी तरह मौद्रिक नीति समिति पर निर्भर करेगा। पिछली एमपीसी बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया था कि पॉलिसी दरों में कटौती की गुंजाइश है। तब से अब तक जो भी डेटा मिला है, उसने यह संकेत नहीं दिया है कि यह गुंजाइश कम हुई है। इसलिए निश्चित रूप से ब्याज दरें घटाने की संभावनाएं बरकरार हैं। लेकिन अगली बैठक में एमपीसी इस पर कोई निर्णय लेती है या नहीं, यह पूरी तरह समिति पर निर्भर करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...