बदायूं, अगस्त 3 -- ब्याज के चंद रुपयों को लेकर शनिवार सुबह जगुआ सई गांव में जमकर बवाल हो गया। एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की गई, तमंचा लहराते हुए गालीगलौज की गई और पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग में चालान कर पल्ला झाड़ लिया। पीड़ित दलित पक्ष का आरोप है कि मौके पर पहुंचे दरोगा ने महिलाओं तक से बदसलूकी की और घायल पक्ष का मेडिकल तक नहीं कराया। पीड़ित ने बताया कि गांव की कमला देवी ब्याज पर रुपये देती हैं। उन्होंने गांव के ही शेर सिंह को कुछ रुपये ब्याज पर दिए थे। शेर सिंह ने मूलधन और अधिकांश ब्याज चुका दिया था, लेकिन थोड़ी रकम बाकी थी। शनिवार सुबह जब कमला देवी रकम मांगने पहुंचीं तो शेर सिंह ने कुछ समय मांगा, जिससे नाराज होकर उन्होंने अपन...