गिरडीह, सितम्बर 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के चौधरीबांध के मुंडरो गांव निवासी अर्जुन लाल ने गांव के ही काली यादव, पंकज यादव समेत आठ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं। सरिया पुलिस को दिए गए आवेदन में अर्जुन लाल ने बताया है कि मेरे पुत्र ने आरोपियों से 03 लाख 80 हजार रुपए ब्याज पर लिया था। पैसा वापस करने में देर होने पर कई तरह से उनलोगों द्वारा परेशान किया जाने लगा। मुझे व मेरी बहू व परिजनों के साथ मारपीट करने पर भी वेलोग उतारु हो गए। जिसके बाद गांव के मुखिया की मौजूदगी में 10 सितंबर को सरिया थाना में फैसला हुआ। जिसमें मुझे छह लाख देने का फैसला सुनाया गया लेकिन काली यादव फैसले के बाद गांव आकर छह लाख लेने से इनकार करने लगा और अपने अन्य परिजनों के साथ लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें मेरे घर आए मेह...