कानपुर, अक्टूबर 27 -- एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं को जानने के लिए सोमवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालपी रोड स्थित केंद्रीय एमएसएमई कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों ने खुलकर अपनी बातों को रखा। उद्यमियों ने उद्यम में आने वाली परेशानियों के समाधान की मांग की। उद्यम के लिए बैंकों से मिलने वाले लोन पर भारी ब्याज को आगे बढ़ने में बड़ी बाधा बताया। 14 फीसदी तक ब्याज लेने से उद्यमियों की कमर टूट रही है। एमएसएमई सेक्टर के बढ़ावा के पांच से छह फीसदी ब्याज दर ही होनी चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएसएमई के ज्वाइंट सेक्रेटरी विपुल गोयल, मंडलायुक्त के विजेन्द्र पांडियन, एमएसएमई डायरेक्टर वीके वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फीटा के उमंग अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं।...