चतरा, दिसम्बर 26 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गेंजना गांव में शुक्रवार को ब्याज का पैसा नहीं देने पर एक युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवक 25 वर्षीय कमलेश राम है। कमलेश ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी में पांडेपुरा गांव के संजीत कुमार साव से 20 हजार रुपये कर्ज लिया था। अपने द्वारा लिए गए कर्ज को चुकता करने के लिए उसने अभी तक 1,28,000 रूपये संजीत कुमार साव को दे चुका है। इसके बावजूद संजीत साव उसपर ब्याज का पैसा के लिए दवाब बना रहा था। नहीं देने पर संजीत साव और उसके पिता ननकू साव घर पर आकर पीड़ित युवक कमलेश राम के साथ बेरहमी से मारपीट किया। इस संबंध में कमलेश ने हंटरगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...