हल्द्वानी, फरवरी 17 -- हल्द्वानी। जीएसटी की टीम ने सोमवार को रामलीला मैदान में ब्याज एवं माफी योजना को लेकर एक शिविर का आयोजन किया। शिविर का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त जीएसटी कमल किशोर जोशी ने बताया कि सरकार ने जीएसटी के अंतर्गत धारा 73 के वादों में कर जमा कर दिए जाने की स्थिति में व्याज व अर्थदण्ड की माफी की जोजन लागू की है। इसी योजना का लाभ व्यापारी उठा सकें इसलिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दोपहर तक 35 से ज्यादा व्यापारी अपनी शंकाओं का समाधान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राज्य कर अधिकारी अश्विनी कर्णवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...