बांका, अप्रैल 6 -- बौंसी(बांका)। निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से लापता साहुपोखर के 41 वर्षीय भगवान किस्कू के शव को बौसी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आदिवासी युवक की हत्या कर शव को बिहार झारखंड के सीमा के पास हत्यारे ने गड्ढे में फेक दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल बौंसी थानाक्षेत्र के बंगवरिया निवासी फंटुस यादव (पिता अरविंद यादव) को भलजोर बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंसपेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी सबोती मुर्मू ने गत 3 अप्रैल को थाना आकर बताया था कि 1 अप्रैल को उसके पति भगवान किस्कू अपने घर पर था, जहां से पास के ही बंगवरिया गांव निवासी फंटुस यादव मंगलवार की शाम अपने साथ लेकर गया और इसके बाद से उसका पति लापता है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान आरंभ कर दिय...