बांका, अगस्त 14 -- बौंसी (बांका), निज संवाददाता। पूर्वी बिहार की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान रखने वाली बौंसी नगर इस समय अतिक्रमण और जाम की गंभीर समस्या से जूझ रही है। यह वही बौंसी है जिसे मंदार पर्वत, बौंसी मेला और डैम रोड जैसे पर्यटन स्थलों के कारण राज्य ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोग जानते हैं। लेकिन आज इसकी सड़कों और बाजारों की तस्वीर ऐसी बन गई है कि यहां पहुंचने वाले सैलानियों और स्थानीय खरीदारों को घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है। अतिक्रमण और जाम सिर्फ यातायात की समस्या नहीं है, बल्कि यह बौंसी की अर्थव्यवस्था, पर्यटन और छवि-तीनों को प्रभावित कर रहा है। अब समय आ गया है कि इसे स्थायी रूप से हल करने के लिए ठोस और दीर्घकालिक योजना बनाई जाए, ताकि बौंसी अपने गौरवशाली इतिहास और पर्यटन महत्व को बरकरार रख सके। करीब दो...