शामली, मार्च 5 -- क्षेत्र में इस वर्ष फलो के राजा आम के बागों में अच्छी पैदावार के संकेत मिल रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार पेड़ों पर अधिक मात्रा में फूल (बौर) आए हैं। जिससे आम की बागवानी करने वाले किसान बेहद खुश नजर आ रहे है। क्षेत्र के बागो मे आम की दशहरी, लंगडा, चौसा व रामकेला किस्मे प्रमुख है जिनकी मांग पूरे भारत मे अपने स्वाद के चलते रहती है। जलालाबाद वे आस पास के कृषि रकबे मे आम के बागो का अच्छा खासा रकबा है। एक अनुमान के मुताबिक इस क्षेत्र मे लगभग 10000 बीघा यानी लगभग 700 हैक्टेयर कृषि भूमि पर आम के बाग लगे है हालाकि कुछ सालो मे इस क्षेत्र के आधे रकबे से आम के बाग काटे जा चुके है । जो बागवानी करने वालो के लिए चिन्ता का विषय है । फसल पिछले वर्षों से काफी बेहतर होने की संभावना है।बागवानों का मानना है कि अधिक उत्पादन से आम की क...