रुद्रपुर, जून 23 -- गूलरभोज, संवाददाता। बौर जलाशय में नहाते वक्त डूबे हल्द्वानी में सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात जवान का शव सोमवार की सुबह एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया। जवान रविवार शाम को अपने तीन साथियों के साथ बौर जलाशय घूमने आया था। आर्मी सप्लाई कोर,हल्द्वानी में नायक पद पर तैनात हिमांशु मिश्रा (25 वर्ष) अपने तीन आर्मी जवानों हवलदार दीनदयाल,नायक लवप्रीत सिंह व संजय कुमार के साथ रविवार शाम को बौर जलाशय में घूमने आया था। इस दौरान हिमांशु नहाने के लिए गोलाई के सामने जलाशय के माइल स्टोन नंबर 8.5 पर उतर गया। पानी के गहरे प्रवाह में आकर फंसने से जवान जलाशय में समा गया। सूचना पर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। रविवार को देर रात तक जल पुलिस प्रभारी प्रशांत कुमार व एसडीआरएफ प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेत...