रुद्रपुर, जून 23 -- गूलरभोज, संवाददाता। बौर जलाशय में डूबे हल्द्वानी में आर्मी सप्लाई कोर (एएससी) में तैनात जवान का शव सोमवार सुबह एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया। जवान रविवार शाम अपने तीन साथियों के साथ बौर जलाशय घूमने आया था। नहाने के दौरान वह डूब गया था। यूनिट 56-85 एएससी हल्द्वानी में नायक पद पर तैनात 25 वर्षीय हिमांशु मिश्रा अपने तीन आर्मी जवानों हवलदार दीनदयाल, नायक लवप्रीत सिंह व संजय कुमार के साथ रविवार शाम बौर जलाशय घूमने आया था। इस दौरान हिमांशु नहाने के लिए गोलाई के सामने जलाशय के माइल स्टोन नंबर 8.5 पर उतर गया। पानी के गहरे प्रवाह में आकर फंसने से वह जलाशय में समा गया। रविवार को देर रात तक जल पुलिस व एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय गोताखोरों ने ढाई घंटे तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार को एनडीआरफ कमांड...