पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- ‎‎बेरीनाग, संवाददाता। बौराणी मेले में लोक संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। स्कूली बच्चों से लेकर स्थानीय लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देर रात तक क्षेत्र के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते नजर आए। नगर के राम मंदिर क्षेत्र के प्रसिद्ध बौराणी मेला में मंगलवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश राम लोहिया ने किया। इस दौरान उन्होंने बौराणी मेले को क्षेत्र की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने आयोजकों का सराहना करते हुए कहा कि वर्षो ये यह मेला लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम कर रहा है। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। लोक गायक अमित बाबू गोस्वामी के गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। कल्याण बोरा, सूरज प्रकाश और धीरज पाण्डे ने भी अपने गीतों...