टिहरी, जुलाई 25 -- नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने ढूंगीधार के निकट हनुमान मंदिर में बाक्स क्रिकेट टर्फ का शुभारंभ किया। मौके पर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। जिसे आगे भी सुचारु किया जायेगा। इस अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में बौराड़ी हीरोज ने टिहरी टाइगर्स को 2 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस आयोजन में दौलत रावत, राहुल चौहान, विजय रावत, राजेश रावत, अनिरुद्ध, किशन, राकेश रावत, विपिन रघुवंशी तथा विष्णुवानथ पंवार, गौतम विष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...