संतकबीरनगर, अगस्त 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बौरब्यास से बेलौहा जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे लगे पेड़ सूख कर बीच सड़क पर लटक गए हैं जिससे लोगों को दुर्घटना की चिंता सता रही है। वन विभाग के जिम्मेदार लोगों का इस पर कोई ध्यान नहीं है। बौरब्यास से बेलौहा मार्ग पर सौरहा, राजेडीहा और पौना के पास लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ पूरी तरह से सूख गये हैं। सूखने के कारण बीच सड़क पर लटके हुए हैं। पेड़ लटकने से आने जाने वाले लोग डर के बीच यात्रा कर रहे हैं। लोगों को दुर्घटना की चिंता सता रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि सूखे पेड़ के लटकने की सूचना मौखिक रूप से वन विभाग को दी गई है। लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आए दिन दुर्घटना की चिंता बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...