काशीपुर, दिसम्बर 3 -- जसपुर। वर्ल्ड फेलोशिप ऑफ बुद्धिस्ट्स यूथ के उपाध्यक्ष, यूथ एक्शन कमेटी प्रदेशाध्यक्ष, ऐतिहासिक बौध मठ के प्रभारी डॉ. आकी हितो ने हिमाचल के धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट कर युवा वर्ग में बौद्ध मूल्यों, करुणा, शांति और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताया। बुधवार को हिमाचल से लौटे डॉ. आकी हितो ने बताया कि दलाई लामा से प्राप्त आशीर्वाद, मार्गदर्शन उनके सामाजिक, अंतरराष्ट्रीय युवा कार्यक्रमों के लिए प्रेरणास्रोत होगा। बताया कि दलाई लामा से मिलना, उनके उपदेशऔर शांति का संदेश युवाओं के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। बताया कि दलाई लामा से भेंट के दौरान वैश्विक स्तर पर युवाओं को आध्यात्मिकता, नैतिकता और मानवीय मूल्यों से जोड़ने को लेकर विमर्श हुआ। डॉ. हितो ने वर्ल्ड फ़ेलोशिप ऑफ़ बुद्धिस्ट्स,...