झांसी, फरवरी 4 -- झांसी। बौद्व नगर मसीहागंज में तड़के सुबह फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला की माने तो पड़ोसी ने बताया कि कार सवारों ने उसके घर पर भी गोली चलाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बौद्व नगर मसीहागंज निवासी ज्योति पत्नी जितेन्द्र बाल्मीकि ने पुलिस से शिकायत की है कि 3 जनवरी सुबह करीब साढे पांच बजे घर पर काम कर रही थी, उसकी सांस प्रमोद बड़ा बेटा देव तथा छोटा बेटा आकाश घर पर मौजूद थे। इसी बीच घर के दरवाजे पर किसी कार के रुकने और गोली चलने की आवाज सुनकर वह घबरा गए। बरामदे से झांककर देखा तो मैन गेट पर खड़ी कार गायब थी और मैन गेट पर गोली लगने का छेद था। पड़ोस में रहने वाले आजाद खान ने बताया कि उसी गाड़ी में से किसी ने हमारे घर पर गोली चलाई है। संद...