अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। डॉ. भीमराव यशवंतराव अंबेडकर ट्रस्टी, राष्ट्रीयकर्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समता सैनिक दल, दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, मुंबई के निर्देश पर बुधवार को बौद्ध और आंबेडकर अनुयायी आंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए। जहां से जुलूस निकाल डीएम कार्यालय पहुंचे। एसीएम को तीन ज्ञापन सौंपे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय सिंह सुमन व भगवान दास बौद्ध ने बताया कि पहले ज्ञापन में बिहार सरकार से महाबोधि महाविहार (बौद्ध गया) को बौद्धों को सौंपने व बिहार सरकार के मंदिर अधिनियम 1949 को रद्द करने की मांग की गई। दूसरा ज्ञापन मध्य प्रदेश सरकार को बाबा साहब के जन्मस्थल महू का प्रबंधन दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, मुंबई और भीमराव यशवंतराव आंबेडकर को सौंपे जाने की मांग की गई। तीसरा ज्ञापन महाराष्ट्र सरकार को नागपुर स्थित दीक्षाभूमि का...