लखनऊ, नवम्बर 20 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कुशीनगर स्थित बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली 2600 साल बाद भी दुनिया को बेहद आकर्षित कर रही है। बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन से कुशीनगर में रौनक लगातार बढ़ रही है। इस साल जनवरी से अक्तूबर के दौरान कुल 19,90,931 पर्यटक यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष (सिद्धार्थ नगर) के भारत वापसी ने बौद्ध श्रद्धालुओं में नई आस्था और उत्साह का संचार किया है। जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से 127 साल बाद यह संभव हुआ। उन्होंने कहा कि जो पर्यटक इस साल वहां पहुंचे हैं, उनमें 17,76,247 घरेलू और 2,14,684 विदेशी पर्यटक शामिल हैं, जो दर्शाता है कि कुशीनगर न सिर्फ देश, बल्कि दुनिया के यात्रियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन रहा है। पर्यटन विभाग का अनु...