बगहा, मई 22 -- बौद्ध सर्किट का विकास हो तो जिले में बढ़ेंगे पर्यटन, रोजगार के अवसरपश्चिम चंपारण जिले को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की कवायद तेज होनी चाहिए। जिले को बौद्ध सर्किट से जुड़ने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिले में भगवान बुद्ध की यादों से जुड़े लौरिया व नंदनगढ़ को बौद्ध सर्किट से सीधे जुड़ जाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बौद्ध धर्म से जुड़ी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बल मिलेगा लेकिन जिस गति से बौद्ध सर्किट का विकास होना चाहिए, उस गति से बौद्ध सर्किट का विकास नहीं हो रहा है। इससे भगवान बुद्ध के अनुयायी अपने आप को उपेक्षित समझ रहे हैं। तुलसी राम, नरेश राम, जितेंद्र राम, गौरीशंकर राम, योगेंद्र राम, उपेंद्र राम, सिकंदर राम आदि ने बताया कि भगवान बुद्ध के नाम पर स्कूल और कॉलेजों का नामांकरण होना चाहिए। पश्चिम चंपारण जिले के आधा द...