गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर के धम्मदीक्षा गुरु भदंत चंद्रमणि महास्थवीर के सुयोग्य उत्तराधिकारी एवं भिक्षु संघ के अध्यक्ष अग्ग महापंडित भदंत ज्ञानेश्वर महास्थवीर ने निधन पर वर्मा बौद्ध विहार कुशीनगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध मित्र संघ, राष्ट्रीय सेवा परिषद और डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसमें वयोवृद्ध समाजसेवी दुर्गा बाबू ने कहा कि भदंत ज्ञानेश्वर का देहावसान न केवल बौद्ध जगत के लिए ही नहीं पूरे सम्पूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. मनोज कुमार व पूर्व रेलवे अधिकारी ई प्रदीप श्रीवास्तव, ई रंजीत कुमार, ई संजीत कुमार भी मौजूद रहे। अंत में दो का मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बौद्ध अशोक शर्मा, मं...