मैनपुरी, दिसम्बर 30 -- संकिसा एवं जसराजपुर आने-जाने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए नवीगंज में एक सुंदर विश्राम भवन एवं प्रार्थना स्थल बनाए जाने की पहल की गई है। दिल्ली स्थित तथागत एडविजन चेरिटेबल ट्रस्ट ने पर्यटन विभाग से संपर्क किया है। साउथ दिल्ली के सेंटलर भंते बप्प ने पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री को पत्र भेजकर इस परियोजना के लिए अनुदान दिलाने में सहयोग मांगा है। भंते बप्प ने एसडीएम संध्या शर्मा से मुलाकात कर नवीगंज में ट्रस्ट की भूमि से संबंधित जानकारी साझा की। बताया कि मैनपुरी में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बौद्ध धम्म से जुड़े श्रद्धालु और पर्यटक संकिसा व जसराजपुर आते-जाते हैं, लेकिन ठहरने और पूजा-अर्चना की पर्याप्त व्यवस्था न होने से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में र...