गया, जनवरी 29 -- बोधगया के कालचक्र मैदान में होने वाले बौद्ध महोत्सव को लेकर महाबोधि मंदिर सहित आयोजन स्थल पर जाने के लिए यातायात थाना ने नया रूट प्लान बनाया है। नए रूट प्लान के अनुसार नोड वन से महाबोधि मंदिर के तरफ बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एंबेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर तक तथा वर्मा मोड़ से कालचक्र मैदान तक बिना पास वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। राजापुर मोड़ से पच्छट्टी होकर सुजाता पुल के तरफ वाहनों का आवागमन होगा, लेकिन बाजार के तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बौद्ध महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा। महोत्सव को लेकर होने वाले भीड़ को देखते हुए नया रूट प्लान बनाया गया है। इसकी जानकारी बोधगया यातायात थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...