नैनीताल, जुलाई 6 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के सुखनिवास स्थित बौद्ध मठ में रविवार को आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का 90 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तिब्बती और भोटिया समुदाय के लोगों ने मठ में पूजा-अर्चना कर उनकी लंबी आयु की कामना कर केक काटा। तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री यशोधर मठपाल और राजीव लोचन साह रहे। तिब्बती समुदाय के अध्यक्ष येशी थुप्तेन ने कहा कि इस अवसर पर तीन दिन तक मठ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इस दौरान प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां केलसंग छुकि, रिंगजिंग छोजुम, सोनम, तेनजिन छोरूंग, ताशी डोलमा, तेनजिन लाडेन समेत तिब्बती व भोटिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...