फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मेट्रो अस्पताल के चिकित्सकों ने म्यांमार के बौद्ध भिक्षु का संयुक्त रूप से लिवर एवं किडनी प्रत्यारोपण किया है।यह जटिल सर्जरी मेट्रो अस्पताल की उन्नत बहु-विषयक देखभाल और अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञता का एक और उदाहरण है। बौद्ध भिक्षु हेपेटाइटिस-बी के कारण होने वाले लिवर व किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और यह रीनल फेल्योर में बदल चुकी थी। वे लंबे समय से डायलिसिस पर थे और जब अस्पताल पहुंचे तो अत्यंत गंभीर स्थिति में थे। व्हीलचेयर पर निर्भर, पीलिया, पेट में पानी और थकान जैसी गंभीर समस्याओं से ग्रस्त थे। विस्तृत मूल्यांकन के बाद विशेषज्ञ टीम ने निष्कर्ष निकाला कि संयुक्त रूप से किडनी व लिवर प्रत्यारोपण ही उनके जीवन और अंगों की कार्यक्षमता को बहाल करने का एकमात्र उपाय है। यह जटिल सर्जरी डॉ. शैल...