लखनऊ, सितम्बर 22 -- -उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शारदीय नवरात्रि की देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता काल्मिकिया रूस में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा (कपिलवस्तु) अवशेषों की प्रदर्शनी आयोजित कराने व भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करने का अवसर केशव प्रसाद मौर्य को देने के लिए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बौद्ध भिक्षुओं ने केशव प्रसाद मौर्य की रूस की यात्रा और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया। सफल यात्रा की मंगलमय शुभकामनायें दी। उप मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय सात कालिदास मार्ग पर प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा एक समारोह आयोजित कर इस पुनीत कार्य के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया ग...