वाराणसी, मई 12 -- सारनाथ, संवाददाता। वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) की पूर्व संध्या पर रविवार को बौद्ध भिक्षुओं ने मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में तथागत की प्रतिमा के समक्ष धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र पाठ करके विश्व शांति की पूजा की। इस दौरान मंदिर परिसर को बिजली के रंगीन झालरों और दीपों से सजाया गया था। मंदिर प्रबंधन के अनुसार वैशाख पूर्णिमा पर सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में पूर्वांचल सहित कई प्रदेशों से लगभग 80 हजार बौद्ध उपासक और पर्यटकों की व्यवस्था की गई है। भिक्षु चन्दिमा और भिक्षु शीलवंश ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे खीर और फल का भोग लगाकर तथागत का मंदिर दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर धम्म शिक्षण केंद्र बरईपुर की ओर से लगभग 80 हजार लोगों के लिए भोजन करने की व्यवस्था की गई है। भिक्षु चन्दिमा ने बताया कि मूलगंध कुटी विहार परिस...