मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोल्हुआ पंचायत के वीरपुर गांव में सोमवार को कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल सहित 26 देशों से पहुंचे बौद्ध भिक्षु और भिक्षुणी ने करुणा, शांति और मैत्री का संदेश दिया। इससे पहले भगवान बुद्ध की प्रतिपालक माता एवं बौद्ध धर्म की प्रथम भिक्षुणी महाप्रजापति गौतमी के पवित्र महापरिनिर्वाण दिवस पर वीरपुर गांव में प्रार्थना सभा हुई। इसके बाद कोल्हुआ से बखरा गांव तक धर्म जागरण प्रभातफेरी निकाली। अनुयायियों ने कहा कि महाप्रजापति गौतमी ने नारी सशक्तीकरण की नींव रखी और करुणा, समानता व अहिंसा के मार्ग को सुदृढ़ किया। प्रभातफेरी के बाद सभी अनुयायी गांव की पगडंडी से गुजरते हुए महाप्रजापति गौतमी टीला पहुंचे। टीला पर स्थित प्राचीन वट वृक्ष को नमन कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भगवा...