मैनपुरी, अक्टूबर 7 -- कस्बा के ग्राम जसराजपुर के निकट स्थित वाईबीएस सेंटर में चार दिवसीय अभिधम्म समारोह का समापन हुआ। समारोह में पूर्व सांसद डा. संघमित्रा मौर्या ने कहा कि सदियों से दुनिया के विभिन्न देशों से बौद्ध श्रद्धालु यहाँ दर्शन, ध्यान और कृतज्ञता व्यक्त करने आते हैं। बौद्ध धर्म शांति और सहजता का प्रतीक है और इसके अनुयायियों की संख्या देशभर में तेजी से बढ़ रही है। पूर्व सांसद ने संकिसा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्थान पूरी दुनिया में अभिधर्म के नाम से प्रसिद्ध है। तथागत गौतम बुद्ध ने तुसित देवलोक से अपनी माता को प्रवचन देने के बाद संकिसा का भ्रमण किया था। उस समय संकिसा के राजा दीर्घचक्र शाक्यकल ने भगवान बुद्ध का स्वागत किया और संघ की सेवा की। वाईबीएस के अध्यक्ष सुरेश बौद्ध ने कहा कि संकिसा बौद्ध जगत में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रख...