देवघर, अगस्त 14 -- नगर थाना क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सचिव महेश प्रसाद लंकेश को जान से मारने की धमकी मिला है। इस संबंध में उन्होने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि एक डाक पत्र के माध्यम से उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की सुपारी देने की धमकी दी गई है। पीड़ित लंकेश के अनुसार यह धमकी भरा पत्र 11 अगस्त को उनके पते पर डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ। पत्र में लिखा है कि वे बौद्ध धर्म का प्रचार कर रहे हैं और मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है कि एक महीने के अंदर देवघर छोड़ दें, अन्यथा उनके बेटे की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि यह धमकी जसीडीह थाना के कुसुमडीह गांव निवासी रविंद्र सिंह के नाम से भेजी गई है, लेकिन उनके अनुसार यह पत्र ...