वॉशिंगटन, मई 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके सबसे करीबी लोगों में से एक रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क। ट्रंप ने एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सरकारी दक्षता विभाग यानी DOGE का प्रमुख बना दिया। एक तरफ जहां DOGE ने सरकारी खर्चों को कम करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में बहुत हद तक सफलता पाई तो वहीं दूसरी तरफ हजारों लोगों को एक झटके में नौकरी से निकाल देने के उसके फैसले की आलोचना भी हुई। इस बीच अब मस्क जल्द ही इस विभाग को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने इस सवाल का बेहद दिलचस्प जवाब दिया है कि उनकी अनुपस्थिति में DOGE कैसे काम करेगा। ट्रंप 2.0 के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर मस्क ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खुद की तुलना गौतम बुद्ध से कर दी। गुरुवार को जब एलन मस्क उनसे ...