लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बौद्ध दर्शन में शास्त्री (बीए) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की शुरूआत हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पांच जून तक आवेदन कर सकते हैं। बौद्ध दर्शन एवं पालि विभाग के डॉ. प्रफुल्ल गड़पाल ने बताया कि भगवान बुद्ध की देशनाओं और शिक्षाओं को अकादमिक तौर पर अध्ययन करते हुए सीखने के लिए 12वीं के बाद बौद्ध दर्शन से शास्त्री करना चाहिए। इसके जरिए पालि एवं बौद्ध-संस्कृत के महनीय ग्रन्थों का अध्ययन कर पाएंगे। अश्वघोष, नागार्जुन, वसुबन्धु, असंग, दिग्नाग, धर्मकीर्ति, शान्तिदेव, शान्तरक्षित, कमलशील, चन्द्रकीर्ति जैसे महान आचार्यों के विचारों को उनके ग्रन्थों के माध्यम से मूल स्वरूप में पढ़ा जा सकता ...