गंगापार, मई 12 -- तथागत गौतम बुद्ध के विचार आज की परिस्थितियों में पूरे विश्व के लिए अधिक प्रासंगिक हो गये हैं। उनके विचारों को अपना कर दुनिया के कई देशों के मध्य चल रहे युद्ध को रोका जा सकता है। उक्त बातें डा. वाचस्पति विधायक बारा ने बुद्ध जयंती की पूर्व संध्या पर बुदांवा में बौद्ध दर्शन प्रसार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने पंच शील और अष्टांगिक मार्ग को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के दर्शन और विचारों से ही जीवन में शांति व सुख संभव है। मुख्य वक्ता विज्ञान भूषण विजय चितौरी ने बौद्ध दर्शन के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करते हुए कहा बौद्ध दर्शन/धर्म वैज्ञानिक व यथार्थ पर आधारित है। उन्होंने बताया कि तथागत गौतम बुद्ध ने कहा था कि तुम किसी बात को इसलिए न मान लो कि पुस्तक में लिखा है, किसी महापु...