लखनऊ, जुलाई 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार बौद्ध श्रद्धालुओं की विशिष्ट तीर्थ यात्राओं हेतु 'बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना और सिख श्रद्धालुओं के लिए 'पंच तख्त यात्रा योजना शुरू करेगी। इसके तहत यात्रा करने पर हर श्रद्धालुओं को दस दस हजार रुपये की सहायता की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को धर्मार्थ कार्य विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्राओं की आस पूरी करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्राएं भारतीय संस्कृति में आत्मिक उत्थान और सामाजिक समरसता का माध्यम रही हैं। ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व है कि वह नागरिकों को उनकी आस्था से जुड़े स्थलों तक पहुंचने में सहायता प्रदान करे। मुख्यमंत्री ने योज...