वाराणसी, फरवरी 23 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बौद्ध जातक कथाएं सामाजिक और व्यक्तिगत चुनौतियों के प्रबंधन पर व्यावहारिक पाठ पढ़ाती हैं। इसमें व्यक्तिगत मनोवैज्ञानिक कल्याण का प्रबंधन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निर्णय लेना शामिल है। यह बातें डॉ. जसबीर सिंह चावला ने रविवार को पालि और बौद्ध अध्ययन विभाग, बीएचयू द्वारा आयोजित 'जातक कथाओं में प्रबंधन के तत्व पर व्याख्यान में कहीं। डॉ. चावला ने कहा कि न केवल समकालीन समाज में बल्कि हमारे दैनिक जीवन में भी विभिन्न चुनौतियां बढ़ रही हैं। ये सहनशीलता में कमी का कारण बनती हैं। जातक कथाओं से प्राप्त प्रबंधन सिद्धांत उन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में सहायक होंगे। बौद्ध जातक कथाएं प्रतीकात्मक आख्यानों के माध्यम से नैतिक और नैतिक पाठों का एक आवश्यक स्रोत प्रदान करती हैं। ये कहानियां मानव व्...