कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर देहात/ रसूलाबाद, संवाददाता। जिले में हो रही कड़ाके की सर्दी व शीतलहर कहर बरपा रही है।सर्दी लगने व सीने में दर्द से लोग लगातार दम तोड रहे हैं। बुधवार रात में मलखानपुर गांव में चल रही बौद्ध कथा सुनकर घर आए एक और बुजुर्ग की सर्दी लगने से जान चली गई। जबकि गुरूवार को नहाने जााते समय केशवनगर रसूलाबाद का एकयुवक अचानक गशखाकर गिर गया। सीएचसी में उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इनके सहित सर्दी लगने व सीने में दर्द से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है । जनपद में सर्द मौसम में हार्टअटैक के साथ ब्रेनस्ट्रोक का भी खतरा बढ़ रहा है। वहीं कड़ाके की सर्दी व शीतलहर स्वांस व हार्ट के मरीजों की सेहत पर भारी पड़ रही है। सर्दी की अनदेखी सुबह सैर पर जाने वालों व रात में खेतोंपर सिचाई करने या फिर मवेशियों से फसलों की रखवाली के लिए ज...