कौशाम्बी, अगस्त 26 -- कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में मंगलवार को बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विषय में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के बावत लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक एमएसएमई प्रयागराज एलबीएस यादव ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सभी उद्यमियों को लाभ उठाने का आग्रह किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित कर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए भी अनुदान पर ऋण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने उद्यमियों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। उपायुक्त उद्योग केके अमर ने विभागीय योजनाओं ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योज...