नई दिल्ली, मई 11 -- - उच्च न्यायालय ने सेना केंद्रीय कल्याण कोष में जुर्माना जमा करने का दिया आदेश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक बौद्धिक संपदा (आईपीआर) मामले में बार-बार स्थगन मांगने पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायालय ने यह जुर्माना सेना केंद्रीय कल्याण कोष में चार सप्ताह के भीतर जमा करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी की पीठ ने कहा कि चूंकि पिछली तीन तारीखों पर भी स्थगन की मांग की गई थी, इसलिए न्याय के हित में अगली सुनवाई छह अगस्त को तय की जाती है। लेकिन यह आदेश 20 हजार रुपये जुर्माना भरने की शर्त पर दिया जा रहा है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने मामले में लिखित दलीलें दायर कर दी हैं, लेकिन संबंधित प्राधिकारी से उन्हें अभी तक...