प्रयागराज, मई 26 -- ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ (आईपीआर सेल) और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर सोमवार को राष्ट्रीय कार्यशाला हुई। प्रो. हरिकेश बहादुर सिंह ने कहा कि भारत की बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में विकसित देशों से प्रतिस्पर्धा है और इसमें भारत को अधिक से अधिक पेटेंट करके बौद्धिक संपदा अधिकार को संरक्षित करने की आवश्यकता है। प्रो. सिंह ने प्रतिभागियों के बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधी विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर डॉ. जमील अहमद, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. शाइस्ता इरशाद, डॉ. अविनाश कुमार पांडेय, डॉ. अंकित पाठक, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...