हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने की। मुख्य अतिथि सहायक कर आयुक्त, हल्द्वानी के डॉ. हितेश चंद्र ने पेटेंट, कॉपीराइट, डिजाइन कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और जीआई की वैधता और रोजगार संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि रसायन विभाग, एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड़ के डॉ. विपिन चंद्र जोशी ने छात्रों को घरेलू से वैश्विक स्तर तक आईपीआर की भूमिका समझाई। कार्यशाला की कीनोट स्पीकर मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली डॉ. नीलिमा ओरी ने ऑनलाइन प्रस्तुति दी। संयोजन डॉ. नरेंद्र सिंह सिजवाली ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. विमला देवी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शेखर कुमार, डॉ. सीएस ने...