नोएडा, अप्रैल 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में सोमवार को बौद्धिक संपदा अधिकार" पर किया विचार-विमर्श पर विशेष परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता क्वालकॉम के प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग प्रभाग में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष राम कृष्णन ने कहा कि छात्रों के बीच रहना हमेशा खुशी की बात होती है। देश के भावी नेता हैं और उनका दिमाग लगातार नए नए विचारों के बारे में सोचता रहता है। छात्रों को यह सोचना चाहिए कि उनके रचनात्मक विचार को कैसे लाभदायक व्यावसायिक प्रस्ताव में बदला जा सकता है। इस दौरान एसोचैम के अतिरिक्त निदेशक और आईपीआर प्रमुख नाहिद आलम, विजय कुमार शिवपुजे, यशपाल ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...