गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय की 'आइपीआर एवं अनुसंधान पुरस्कार स्थिति-2024 पुस्तिका का विमोचन किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान की गुणवत्ता को सशक्त बनाने और शिक्षकों व शोधार्थियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पेटेंट, कॉपीराइट, भौगोलिक संकेतक, ट्रेडमार्क, व्यापार रहस्य आदि के रूप में बौद्धिक संपदा अधिकार गुणवत्ता शिक्षा के प्रमुख संकेतक बन चुके हैं और अब शोध का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। पेटेंट या कापीराइट फाइल करने के इच्छुक मेधावियों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से वित्तीय सहायता का प्रविधान किया गया है। कहा कि विश्व...