गाजीपुर, दिसम्बर 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। शारदा ज्योति समाज परिवार की ओर से आयोजित विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगी प्रतियोगिताओं में गणित, सामान्य ज्ञान, निबंध, सुलेख, चित्रकला आदि में प्रतियोगिताएं शहर स्थित विद्यालयों में करायी गयी थी। इसमें छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। गणित कनिष्ठ वर्ग में पहले स्थानपर अफीका खातून, दूसरे स्थान सूर्यांश यादव, तीसरे स्थान आराध्या पटेल रहे। वहीं आदित्य कुशवाहा, गौरी श्रीवास्तव, शिवांश शेखर मौर्य को प्रशस्ति पत्र दिया गया। ज्येष्ठ वर्ग में पहले स्थान पर ललिता विश्वकर्मा, कृष्णा कुशवाहा एवं सारांश श्रीवास्तव दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर अश्विन आर्यन और शिवांश जायसवाल और शालिन आदि को प्रशस्ति पत्र देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया। वहीं सामान्य ज्ञान के कनिष्ठ वर्ग में ओजस कुशवाहा प्रथम, अवनीश तिवारी द्वितीय, अक्षि...