महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्च पास्ट की सलामी, प्रतियोगिता का ध्वजारोहण तथा मशाल दौड़ स्थापना के साथ किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ बौद्धिक क्षमता को मजबूत करने के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है। ये नन्हें-मुन्ने बच्चे इस तरह के स्थानीय स्तर की प्रतियोगिता के माध्यम से ही राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना तथा अपने जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं। निदेशक चंद्रशेखर पाल ने खेलकूद तथा प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के ...