घाटशिला, दिसम्बर 24 -- पोटका,संवाददाता। प्रखंड के गितीलता स्थित रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भूतपूर्व प्रो देवेंद्र नाथ तिवारी, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिहार से डॉ प्रसून दत्त सिंह और पश्चिम बंगाल के गोपाल चंद्र मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से डॉ श्रेयसी पालटा सिंह ने अपने अपने विचार रखे। मौके पर डॉक्टर देवेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि बौद्धिक उन्नति के लिए शिक्षकों को चाहिए कि वे छात्रों के समक्ष समस्या और चुनौतियों को प्रस्तुत करें। समाधान प्राप्त करने की क्षमता विद्यार्थियों को खुद विकसित करनी होगी। शिक्षा से ही विनय उत्पन्न होता है और चरित्र का निर्माण भी होता है। विकसित भारत पर अपनी बात रखते हुए डॉक्टर प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि राष्ट्र के लिए अच्छे नागर...