कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बौद्धकालीन हिरण्यवती नदी के जीर्णोद्धार के लिए डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने टास्क फोर्स का गठन किया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्र इसके नोडल बनाए गए हैं। यह टीम हिरण्यवती नदी को सदानीरा बनाने के लिए आस पास के गुलों या नहरों से जोड़ने पर काम करेगी। बाधाओं को चिह्नित कर उसे दूर करने के उपास भी तलाशेगी। टीम नदी की सफाई से लेकर नदी के दोनों तटों पर पौधरोपण आदि के लिए उत्तरदायी होगी। डीएम ने बताया कि तहसील कसया अन्तर्गत स्थित रामाभार स्तूप, बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली से होकर हिण्यवती नदी प्रवाहित होती है जिसका बौद्ध धर्मावलम्बी के लिए ऐतिहासिक महत्व है। बौद्ध अनुयायी इसके जल को पवित्र मानते हैं एवं इस नदी के समक्ष खड़े होकर प्रार्थना करते हैं। अनेक प्रयासों के बावजूद बौद्धों की पवित्र गंगा ...