लखनऊ, जुलाई 17 -- यूपी के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से के ऊपर बनी अवदाब की स्थिति का असर लखनऊ में दिखा। सुबह से ही घने बादल छाए रहे और तेज हवा शाम तक चली। इस बीच कई जगह रुक रुक कर बौछार पड़ी। इससे तापमान 3.2 डिग्री नीचे आ गया। मौसम विभाग के अनुसार हवा के झोंको की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक दर्ज की गई। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले 24 घंटे तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान है। कहीं-कहीं पर मध्यम यानी 60 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका का यलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। हवा में नमी की अधिकता 86 फीसदी तक रही लेकिन तेज हवा चलने से ...