मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- दशहरे के बाद और दिवाली से पहले मौसम ने कुछ यूं करवट बदली कि कार्तिक के महीने की दहलीज पर सावन की तरह बारिश की झड़ी लग गई। सोमवार शाम से मंगलवार पूर्वान्ह तक मुरादाबाद में पचास मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के असर के चलते हुई बारिश से मौसम के मिजाज में काफी बदलाव आ गया। मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान घटकर 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि, दो दिन पहले 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट से लोगों को देर रात और सुबह के समय गुलाबी ठंड का एहसास हो उठा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मौसमी सिस्टम अब मुरादाबाद से आगे बढ़ गया है। जिसके चलते ...