पटना, अगस्त 23 -- बिहार दौरे पर गया की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी राजद और कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा कि लालटेन वाले कुछ लोग जेल से बेल पर हैं तो कुछ नौकरी के लिए जमीन लेकर अदालत का चक्कर काट रहे हैं। बेल पर निकले लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लाए जा रहे कानून का विरोध कर रहे हैं। पीएम के बयान पर विपक्षी दल(राजद, कांग्रेस) आक्रोश में हैं। तेजस्वी यादव ने पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोल दिया है। कहा है कि उनका बौखलाना वाजिब है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ललन सिंह ने पोस्ट डाला है। कहा है कि पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना। चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया।पुत्र होश संभालते ही नौकरी...