बरेली, मई 4 -- सिरौली। थानाक्षेत्र के गांव पिपरिया वीरपुर की कोमल द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिन पूर्व आंधी तूफान में उनके घर के सामने खड़ा जामुन का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया। कई लोगों से कहा लेकिन किसी ने पेड़ नही हटवाया, तो उन्होनें एसडीएम आंवला से शिकायत की, उनके आदेश पर पेड़ हटाकर रास्ता साफ कर दी गई, लेकिन इससे गांव के कुछ लोग नाराज हो गए। शुक्रवार शाम गांव के चार दबंगों ने उनके घर आकर गालियां देना शुरू कर दी और मेरी मां, भाई को जमकर पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...